The country will complete 75 years of independence and the 'Amrit Mahotsav of Independence' has begun on this occasion. Prime Minister Narendra Modi on Friday flagged off the padyatra from Sabarmati Ashram in Ahmedabad, Gujarat and the 75th anniversary of independence Inaugurated several programs related to 'Amrit Mahotsava'. According to a statement released from the Prime Minister's Office (PMO), the Prime Minister inaugurated several cultural and digital programs related to the Amrit Mahotsav of independence.
देश को आजादी मिले 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं और इसी मौके पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का आगाज हो हो गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई और आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘अमृत महोत्सव' से संबंधित कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित अनेक सांस्कृतिक व डिजिटल कार्यक्रमों का उद्घाटन किया.
#AmritMahotsav #PMModi